NEET 2024 Result:neet.nta.nic.in.इस लिंक पर प्राप्त कारे नातीजे
NEET 2024 Topper:
- समित कुमार सैनी(जयपुर)
- देवेश जोशी
NEET 2024 Result:
आज 4 जून को नीट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ. जयपुर के समित कुमार सैनी और देवेश जोशी ने नीट परीक्षा में टॉप (NEET 2024 Topper) किया. . इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है.
NEET Result 2024: NATIONAL TESTING AGENCY (NEET 2024 Result) ने आज यानी 4 जून को नीट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया, रिपोर्ट के अनुसार जयपुर के समित कुमार सैनी (Samit Kumar Saini) और देवेश जोशी (Devesh Joshi) ने नीट परीक्षा में टॉप (NEET 2024 Topper) किया है. . मेडिकल एस्पिरेंट्स के लिए बड़ी खबर है. इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है. इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है. exams.nta.ac.in/NEET इस वेबसाइट से परीक्षार्थी अपने नातीजे देख रहे है. लिंक पर क्लिक करणे पर उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. नीट यूजी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. है. इस साल सभी श्रेणियों के लिए नीट 2024 कटऑफ बढ़ा दी गई है. NEET Results 2024: डायरेक्ट लिंक